कोरोना अलर्ट : संक्रमण रोकने को कोविड टेस्टिंग टीम तैयार
आज से एयरपोर्ट, स्टेशनों, बस स्टैंडों में कोरोना जांच. बॉर्डर पर भी टेस्टिंग
रांची | कोरोना संक्रमण को लेकर रांची में प्रशासन की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। जिले के रांची रेलवे स्टेशन, हटिया रेलवे स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड, आईटीआई बस स्टैंड और भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग टीम को तैयार कर लिया गया है। सोमवार से इन सभी जगहों में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। यहां रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) के माध्यम से यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है। जबकि रांची जिले को जोड़ने वाली इंट्री पॉइंट सिल्ली, बेड़ो और ओरमांझी में भी सोमवार से जांच होगी। सोमवार से एयरपोर्ट और रांची रेलवे स्टेशन पर 24 घंटा कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब 20 हजार रैट किट सदर अस्पताल पहुंचे हैं। कोरोना जांच शुरू करने के लिए सभी सीएचसी स्तर पर भी जांच किट उपलब्ध करा दिए गए हैं। सोमवार से जांच की गति बढ़ा दी गई है । रविवार तक सिर्फ एयरपोर्ट और सदर अस्पताल में जांच हो रही थी।
बाहर के उन यात्रियों का टेस्ट होगा, जिनमें कोरोना के लक्षण
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल कलेक्शन व जांच के लिए अब तक विशेष गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। निर्देश है कि दूसरे राज्य के सभी यात्रियों की सिर्फ स्क्रीनिंग करनी है। जिनमें थोड़े भी लक्षण दिखेंगे, उनके सैंपल कलेक्शन होंगे। इसके बाद रैपिड एंटीजन किट से जांच करनी है। यदि वे संक्रमित मिले तो आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना है।
0 Comments