आज अंजुमन इस्लामियां रांची ने अपने legal cell का गठन किया
आज अंजुमन इस्लामियां रांची ने अपने legal cell का गठन किया। अपने समाज़ के विभिन्न समस्याओं,आपसी परिवारिक विवादों, झगड़ों,विभिन्न अन्य मामलों को मेडिएशन के द्वारा सुलझाने आदि पर चर्चा की गई। बहुत जल्द अंजुमन का लीगल सेल अपना काम भी शुरू कर देगा। आज के बैठक में जिन उच्च और सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
उनमें सरफ़राज़ खान,मुमताज़ अहमद खान,इम्तेयाज़ अशरफ,हदीश अंसारी,मो.इक़बाल अहमद,मो.गुफरान,इमरान अली,अली हसन,सुल्तान खान,नसर इमाम,सरफ़राज़ अख्तर,वैज़ूर रहमान,सयैद शीश आलम और मो.असलम अली मुख्य थें। अंजुमन की ओर से सारे ओहदेदार और आमला सदस्य उपस्थित थे। खलील अहमद को अंजुमन के लीगल सेल का संयोजक(Convenor)बनाया गया है।
0 Comments