फुटपाथ दुकानदारों के शिकायत पर ट्रैफ़िक SP से मिले समाजसेवी लाडले खान
रांची: परख्यात समाजसेवी लाडले खान ने आज कुछ फुटपाथ दुकानदारों के शिकायत पर 6,35 बजे शाम ट्रैफ़िक SP नौशाद आलम से मिले, ट्रैफ़िक SP नौशाद आलम ने बताया कि किसी भी गरीब, अमीर, मध्यम, लोगो के साथ नाइंसाफी नहीं होंगी विधि सम्मत करवाई होंगी, हमने कहा कि नगर निगम और उसकी टीम जिसमें कुछ पुलिस के लोग दुकानदारों के साथ बदतमीज़ी भी कर रहे है जो बर्दास्त से बाहर है मगर ट्रैफ़िक SP साहब ने मुझे अस्वस्थ कराया कि कल नगर निगम के बड़े अधिकारी से वार्ता होंगी, लाडले खान ने कुछ फुटेज भी दिया, जो निगम के अधिकारी दुकानदारों से बदतमीज़ी कर रहे है!!! ऐसे अधिकारी को दण्डित करने कि मांग भी कि है!
0 Comments