रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को T 20मैच मुकाबला
रांची: क्रिकेट देखने वालो को रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का अवसर मिलेगा। JSCA स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मैच खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत रांची में 27 जनवरी से होगी। पहला ही मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है। दूसरा मैच 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा।
फाइल फोटो
भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आगाज एक दिवसीय मुकाबले के साथ होना है। दोनों टीम के बीच पहला मुकाबला 18 जनवरी को हैदराबाद में, दूसरा मुकाबला 21 जनवरी को रायपुर मे, तीसरा मुकाबला 24 जनवरी को इंदौर में होगा। ज्ञात हो कि चार महीनों में यह दूसरी बार है जब जेएससीए में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जायेगा।
0 Comments