अंजुमन इस्लामिया का जेपीएससी डेमो क्लास 15 से

 


 मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर में JPSC -PT की डेमो क्लासेस 15 से 21 

राँची: अंजुमन इस्लामिया राँची के तहत संचालित अंजुमन प्लाजा स्थित मौलाना आजाद लाइब्रेरी एंड कोचिंग सेंटर में  15 से 21 जनवरी 2023 तक जेपीएससी के डेमो क्लास का आयोजन होगा। डेमो क्लास का शुभारंभ रविवार 15 जनवरी को दिन के 11 बजे से विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। अंजुमन इस्लामिया के शिक्षा संयोजक ने बताया कि जेपीएससी क्लासेज़ का विधिवत आग़ाज़ 23 जनवरी से होगा। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी तक चलने वाले डेमो क्लासेस में इच्छुक उम्मीदवार मुफ्त शामिल हो सकते हैं। 

 
मोहम्मद शहजाद बबलू
शिक्षा संयोजक
अंजुमन इस्लामिया राँची
98353 41811

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image