16 से 19 जनवरी तक झारखंड के विभिन्न जिलों होगा एदार ए शरीया समाज सुधारक व जागरुकता अधिवेशन

 


16 से 19 जनवरी तक झारखंड के विभिन्न जिलों  होगा एदार ए शरीया समाज सुधारक व जागरुकता अधिवेशन

पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी होंगे मुख्य अतिथि, सम्पूर्ण झारखंड में हो रही है तैयारी 

रांची:- समाज के ज्वलंत मुद्दों, समाज सुधारक व जागरुकता लाने के लिए केंद्रीय एदार ए शरीया पटना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी के नेतृत्व में बिहार के 34 जिलों, झारखंड के 24 जिलों एवं बंगाल व उडीसा के प्रतेक जिलों व महत्वपूर्ण स्थानों में "एदार ए शरीया जागरुकता अभियान सह समाज सुधार कांफ्रेंस "का आयोजन हो रहा है जिस का शीडुल्य केंद्रीय एदार ए शरीया  से जारी किया जा चुका है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर चम्पारण, 14 दिसम्बर मोतीहारी, 15 शिवहर व 16 दिसंबर वैशाली में सफलता पूर्वक हो चुका है, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, पुरनिया, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सिवान, गया, एवं, अन्य जगहों पर मुशावरी ईजलास भी हो चुका है, झारखंड के भी विभिन्न स्थानों पर मुशावरती मीटिंग हो गई, ये अधिवेशन विभिन्न चरणों में पुरे झारखंड के जिलों व प्रमुख स्थानों में हो रहा है, बिहार, बंगाल, उडीसा में भी एदार ए शरीया तहरीके बेदारी व इसलाहे मोआशेरा कांफ्रेंस होगी, इन तमाम महाधिवेशनों को सफल बनाने हेतु प्रत्येक जिलों में केंद्रीय कमेटी व विभिन्न सब कमिटीयों का गठन किया गया है इसी तरह तहरीके बेदारी कारवां जिन जिन छेत्रों से गुजरेगा उन सभी स्थानों में स्वागत समिति बनाई गई है और वृहत पैमाने पर ये अधिवेशन हो रहा है, सभी अधिवेशनों व कारवां के मुख्य अतिथि पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी होंगे जिन के साथ चारों राज्यों के प्रमुख उलेमा, बुध्दि जिवी व स्कॉलर रहेंगे। झारखंड राज्य में तहरीक का दुसरा चरण शुरू हिरहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एदार ए शरीया जागरुकता अभियान व समाज सुधारक अधिवेशन 16 जनवरी नवादा (हजारीबाग) 17 जनवरी बेंगाबाद(गिरिडीह) 18 जनवरी बरही(हजारीबाग) 19 जनवरी पेपचो (कोडरमा) में आयोजित है। झारखंड राज्य के इस कार्यक्रम को आज दिनांक 8 जनवरी को शेख भीखारी के शहादत दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय में अंतिम रूप एदार ए शरीया झारखंड की उच्च स्तरीय बैठक में दिया गया, अध्यक्षता मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन ने किया जबकी संचालन एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला सह अधिवेशन के संयोजक मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया और अधिवेशन के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की, इस अवसर पर मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के एलावा मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी, कारी अय्युब,मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, मौलाना फारुक मिस्बाही, मौलाना डॉक्टर अहकरुल कादरी, मौलाना आफताब जेया, मौलाना मसूद फरीदी,मुफ्ती शम्स तबरेज अलीमी, मौलाना नेजामुद्दीन मिस्बाही, मौलाना शेर मुहम्मद, हाफिज ए मोबिन, अकीलुर रहमान, हाजी सईद कौसर, हाजी आफताब आलम, मो. इस्लाम, कारी मुजीबुर रहमान,सलाहुद्दीन, सरफराज आदि शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image