2022 के अफमी अवार्ड में झारखण्ड के 7 छात्रों को सम्मानित किया गया
आज दिनांक 31 दिसंबर 2022 और 01 जनवरी 2023 देश की राजधानी दिल्ली के सिविक सेंटर में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम ऑफ इंडियन ओरिजिन (afmi ) का गला इंटरनेशनल अवार्ड और एजुकेशनल कन्वेंशन का आयोजन दिल्ली की दिल्ली युथ वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से हुआ जिसमें पूरे देश में 2022 के 10th और 12th बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबरों से कामयाब हुए 10th और 12th के टॉप 3 बच्चों को को गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल्स सर्टिफिकेट और स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. नजीब जंग ने अपने हाथों से बच्चों को सम्मानित किया। उन्हें ने कहा कि देश के कोने कोने में अफमि जिस तरह तालिमिमी मुहिम के तहद टैलेंट को संवारने में लगी है वह काबिल ऐ तारीफ है। लोग अपनी छुट्टियां बिताने अमेरिका की तरफ जाते हैं और इंडियन मूल के अमिरिकन्स यह भारत आकर देश के बच्चों का भविष्य सवारने में लगें हैं। उन्हों ने बच्चों को खिताब करते हुए कहा कि आज के युग मे डिग्री से ज़्यादा ज़रूरत नॉलेज की है। डिग्री के बल पर आप को नौकरी तो मिल सकती है लेकिन अगर आप ने नॉलेज नहीं एक्वायर किया तो आप पूरी तौर पर कामयाब नहीं हैं। 2022 के अफमी के अवार्ड सम्हारों में झारखण्ड के 7 छात्रों का चयन हुआ था जिन्हें आज सम्मानित किया गया। उनके नाम इस प्रकार है।
झारखण्ड के अफमी कोर्डिनेटर और फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद ने बताया कि AFMI का गला अवार्ड सम्हारों में पूरे राज्य से 100 से ज़्यादा अवार्डी एवं उनके परिजन शामिल हुए। अमेरिका और कनाडा से अफमी के दर्जनों सदस्य शामिल
0 Comments