शिक्षा एव्ं शिक्षक बचाओ आंदोलन के तहत 21 जनवरी के धरना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगें : झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ
राँची, दिनांक, 08/01/ 2023 झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, राँची जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष राकिम अहसन के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम शहीद शेख भिखारी एव्ं शहीद टिकैत उमराव सिंह के शहादत दिवस पर उनके द्वारा देश के प्रति दिये गये बलिदान को याद करते हुए खैराजे अकीदत पेश किया गया।आज के बैठक में विशेष तौर पर संघ के महासचिव अमीन अहमद एव्ं केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सहला बेगम रजा शामिल थे।
महासचिव अमीन अहमद ने केंद्रीय कमिटी के बैठक में लिए गये फैसले को विस्तार पूर्वक रखते हुए कहा कि शिक्षा बचाओ अभियान एव्ं शिक्षकों के मान सम्मान के लिए हमें आगे बढ़कर एक प्लेटफॉर्म में आकर अपनी आवाज़ बुलंद करने की जरूरत है। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा का अंग होने के नाते आगामी 21 जनवरी को राजभवन के समक्ष आहुत एक दिवसीय धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिला से अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के राँची जिला समिति द्वारा निम्न प्रस्ताव पारित किये गये :-
1. राँची जिला समिति 21 जनवरी के आहुत धरना में पूरे दमखम के साथ शामिल होगी।
2. जिला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं धरना में प्रस्थान के पूर्व बी आर सी, राँची में एकत्रित होकर धरना स्थल के लिए कूच करेंगें।
3. जिला स्तर पर अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को शामिल कराने का निर्णय लिया गया।
4. सदस्यता अभियान के तहत सालाना सदस्यता शुल्क एकत्र किया जायेगा।
5. अन्य जिला से आने वाले शिक्षक साथियों का राँची जिला समिति अपने स्तर से मदद करेगी।
बैठक में राकिम अहसन, मोहम्मद फखरूद्दीन, मुशाहिदा अंजुम, सहला बेगम रजा, मो० इकबाल, असरार अहमद, तलत फ़ातमा, आयरा नसीम, तरन्नुम परवीन, फिरदौस जहाँ, निकहत बानो, जरीना खातून, साकिर करीम, सिबतैन रिजवी इत्यादि मुख्यरूप से शामिल थे।
0 Comments