21जनवरी के धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी शुरू
राज् विभिन्न जिलों से शिक्षक होंगे शामिल
तैयारी समिति का गठन,कोर कमेटी के बैठक में कई निर्णय लिए गए: झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा
रांची/ आज दिनांक13/01/2023, झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के आह्वान पर दिनांक 21 जनवरी को राज भवन के सामने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर टू स्थित रंगोली सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि धरना कार्यक्रम में सभी जिलों से शिक्षक शिक्षिकाएं भाग लेंगे। प्रमुख मांगों में छठे वेतन के अनुशंसा के अनुरूप राज्य के शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान दिया जाए, पड़ोसी राज्य बिहार के समरूप राज्य के शिक्षकों को एम ए सी पी का लाभ दिया जाए, राज्य के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की सुविधा बहाल करते हुए उन्हें गृह जिला में स्थानांतरित किया जाए, योजना मद में नियुक्त उर्दू शिक्षकों को गैर योजना मद में स्थानांतरित किया जाए, नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2021 में संशोधन करते हुए सहायक आचार्य के ग्रेड पे 2400 एवं 2800 को संशोधित करते हुए पूर्व की तरह सहायक शिक्षक के समान ग्रेड पे 4200 एवं 4600 में किया जाए, लंबित सभी ग्रेडों में प्रोन्नति एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दिया जाए, प्लस टू विद्यालयों में अविलंब प्राचार्य पद का सृजन किया जाए, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र 60 से 62 किया जाए, शिक्षकों को तमाम तरह के गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतः मुक्त करने का मांग मुख्य रूप से शामिल है। संयुक्त मोर्चा में शामिल शिक्षक संगठनों के संयोजक मंडली के सदस्यों के द्वारा अपने संगठन के पांच पांच सक्रिय शिक्षकों को 21 जनवरी के धरना कार्यक्रम की देखरेख करने हेतु स्वागत समिति का गठन किया गया जिसमें राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सुमेश कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा,अरूण कुमार, राकेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, संगीता रानी, झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के राकिम अहसन, मो फखरूद्दीन, मोशाहिदा अंजुम, मो इकबाल, असरार अहमद, झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ललित कुमार, बालकृष्ण महतो, कूलदीप महतो, देवंती कुमारी, झारखंड स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन के जीवन नाथ तिवारी, उपेन्द्र प्रसाद, देवकांत मंडल, उषा बेक, जेरोम चिरमाको, एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्लस टू संवर्ग के रमण कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्ण कुमार उरांव, डॉ सरिता सिन्हा, संतोष कुमार अनल को नामित किया गया। आज के राज्यस्तरीय बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के संयोजक अमीन अहमद, मंगलेश्वर ऊरांव, प्रेम प्रसाद राणा, डॉ सुधांशु कुमार सिंह, अरुण कुमार दास, दिलीप कुमार राय, गौतम बैरागी, अजय कुमार, सुमेश कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, सुनिल कुमार, संजय कुमार, अरूण कुमार, राकेश श्रीवास्तव, श्याम रजक, पंकज कुमार दूबे समेत अन्य मौजूद थे।
0 Comments