रामगढ़ उपचुनाव: 27 फरवरी को मतदान और

 


रामगढ़ उपचुनाव: 27 फरवरी को मतदान, 2 मार्च को मतगणना

रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 27 फरवरी को होगा. निर्वाचन आयोग  ने इसकी घोषणा बुधवार को की. आयोग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि लक्षद्वीप के एक सीट के लिए संसदीय चुनाव के अलावा देश के अलग अलग राज्यों में (अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र) 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. झारखंड में पूर्व विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द होने के कारण रामगढ़ में उपचुनाव होना है. 27 फरवरी को सभी चिन्हित सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. 2 मार्च को मतगणना होगी. 31 जनवरी को इन चुनावों से संबंधित गजट जारी हो जायेगा. 7 फरवरी तक नामांकन किये जा सकेंगे. 8 फरवरी को स्क्रूटनी होगी. 10 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image