झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा कल से सांसदों को सौंपेगा ज्ञापन 30 जनवरी को रामगढ़ में



झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की बैठक आयोजित

कल से सांसदों को सौंपा जाएगा ज्ञापन

30 जनवरी को रामगढ़ में वैश्य संकल्प सम्मेलन

 रांची: आज 10 जनवरी को रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका के सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया. यह बैठक सदस्यता अभियान की प्रगति, संगठन विस्तार, ओबीसी को 27% आरक्षण के मुद्दे पर सांसदों को ज्ञापन देने तथा आगामी कार्यक्रमों को लेकर रखी गयी थी.



   बैठक में उपरोक्त मुद्दों पर चर्चा करने के पाश्चात्य सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल से सभी सांसदों को ज्ञापन देकर आगामी लोकसभा सत्र में ओबीसी को 27% आरक्षण दिलवाने के लिए सकारात्मक पहल करने की मांग की जायेगी. जबकि सदस्यता अभियान चलाने की तिथि बढ़ा कर 28 फरवरी तक कर दिया गया है.

   बैठक में तय किया गया कि रामगढ़ में 30 जनवरी को ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर 'वैश्य संकल्प सम्मेलन' आयोजित किया जाएगा, जबकि धनबाद का जिला सम्मेलन अब 12 फरवरी को तथा रांची का जिला सम्मेलन 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

   इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि केवल माला पहनने तथा फर्जी सम्मानित होने से नहीं, बल्कि समर्पण और संघर्ष से संगठन चलता है. वैश्य मोर्चा का इतिहास संघर्ष का रहा है. इसी संघर्ष के कारण वैश्य मोर्चा अपनी मांगों और मुद्दों पर जीत हासिल करती रही है. श्री साहु ने कहा कि वैश्य समाज पर जब जब संकट आयेगा, वैश्य मोर्चा मजबूती के साथ खड़ा रहेगी.

   बैठक के अंत में पूर्व न्यायाधीश स्व. लोकनाथ प्रसाद के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया गया और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

   इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेखा मंडल, हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, संजीव चौधरी, मोहन साव, डॉ. माधवचंद्र मंडल, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, राजेन्द्र मंडल, केंद्रीय संगठन सचिव लखन अग्रवाल, रामेश्वर मंडल, अनिल वैश्य, राजेश्वर साव, जगदीश साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य प्रमोद गुप्ता, आशीष कुमार वर्मा, नरेश साहु, कृष्णा प्रसाद साहु, श्रवण कुमार साहु, सत्यनारायण प्रसाद, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी, महासचिव पूनम जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु आदि उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image