ओरमांझी के डटमा में कांग्रेस के युवा नेता अमाल खान ने गरीबों जरूरतमंद लोगों के बीच 4 सौ कंबल बांटे
ओरमांझी: चाडु पंचायत के डटमा गांव में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के युवा नेता सह वरिष्ठ समाजसेवी अमाल खान के सौजन्य से चाडु पंचायत क्षेत्र के 400 गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए ठंड से बचने के लिये कंबल वितरण किया। कंबल मिलने से गरीब असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मौके पर युवा नेता अमाल खान ने बताया कि ठंड का प्रकोप दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में जरूरतमंद लोगों को सहारा देना अति आवश्यकता है क्षेत्र में बहुत से ऐसे गरीब असहाय लोग हैं जो इस ठंड की कहर से जूझ रहे हैं जिसको देखते हुए कंबल वितरण किया गया वहीं उन्होंने कहा कि कंबल वितरण करके मन को काफी सुकून मिलता है। वहीं उन्होंने बताया कि मैं प्रत्येक साल गरीबों को ठंड के मौसम में कंबल वितरण करता हूं ताकि क्षेत्र की गरीब असहाय लोग अपने आप को अकेला ना समझे। कंबल वितरण करना काफी पुण्य का कार्य है।वहीं उन्होंने बताया कि मैंने कोरोना काल में भी गरीब असहाय लोगों को चावल ,पैसा व अन्य समान देकर भरपूर सहयोग किया था। और आगे भी सहयोग करता रहूंगा।मौके पर मुख्य रूप से शमीम अख्तर,सज्जाद खान,मोहम्मद जावेद खान,मो0 गुलाम,राजेंद्र महतो,पवन महतो ,प्रधान प्रयाग पाहन लालू मुंडा,सहित अनेकों समाज सेवी व ग्रामीण मौजूद थे।
0 Comments