हाईकोर्ट परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित5, 1यूनिट रक्त संग्रहित
पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म: मो.साकिर
रांची। हाईकोर्ट एम्पलाइज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की रांची शाखा के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड हाईकोर्ट परिसर स्थित ह्वाइट हॉल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मो.साकिर व कोर्ट मास्टर एवं हाइकोर्ट इंप्लायज कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के चेयरमैन अजय प्रकाश चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया।
वहीं, रिम्स ब्लड बैंक की डॉ.सुषमा और डॉ.कविता देवघरिया की टीम ने रक्तदाताओं से 51 यूनिट रक्त संग्रहित किया।
रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में झारखंड हाईकोर्ट के कोर्ट ऑफिसर संजीव कुमार झा, अरूप चक्रवर्ती (टुल्लु दा), वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सचिव तुषार कांति शीट, सुकृत भट्टाचार्य, तन्मय मुखर्जी, विवेक राय, तरुण घोष,सुभाष चटर्जी सहित अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments