नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 950 लोगों ने कराई जांच
महिला रोगियों की दिखी भीड़, मुफ़्त मिली दवाएं
रांची : धुर्वा के हटिया कामगार यूनियन कैंपस में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में रिकॉर्ड 952 लोगों ने स्वस्थ जांच कराया ! कैंप का आयोजन लाइफ केयर हॉस्पिटल और एचईसी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। चन्द्रशेखर कुमार, लालदेव सिंह, पारस नाथ प्रसाद, ओम प्रकाश राय, बी.जामा एवं वरिष्ठ समाजसेवी रमजान कुरेशी ने कैंप का संयुक्त उद्घाटन किया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया।
इनमें हड्डी रोग संबंधित 350, नेत्र रोग संबंधित 422, जनरल फिजिशियन संबंधित 100 एवं स्त्री रोग संबंधित 80 लोगों ने नि:शुल्क परामर्श का लाभ उठाया। शिविर में लोगों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गई! शुगर व ब्लड प्रेशर का हुआ निशुल्क जांच! कैंप में रांची के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभाष चंद्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमलता भारती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरभि पांडे ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कैंप को सफल बनाने में आनंद मुंडा, पुरुषोत्तम विवेक, आरिफ, सिस्टर रमोला, मुस्कान, ब्रदर महबूब, अमीना अख्तर, आई टेक्निशियन भरत कुमार ने अहम भूमिका निभाई। यह जानकारी समाजसेवी रमजान कुरैशी ने दी हैं।
0 Comments