फाउंडेशन के विस्तार को लेकर चान्हो में बैठक, दर्जनों लोग हुए शामिल

 


फाउंडेशन के विस्तार को लेकर चान्हो में बैठक, दर्जनों लोग हुए शामिल

रांची: आज दिनांक 1 जनवरी 2023 को झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन की एक  बैठक चान्हो प्रखंड में केंद्रीय संरक्षक मोहम्मद सईद इदरीसी के दिशानिर्देश पर मोहम्मद तौहीद कि अध्यक्षता में हुई। बैठक में दर्जी टेलर के काम से जुडे हुए कई लोग फाउंडेशन में शामिल हुए। शामिल लोगों में मोहम्मद मुस्तफा, मो नसीर, मास्टर मोहम्मद जमाल, मो सज्जाद, शुजाउद्दीन अंसारी, मो नजीर, मो साजिद, मो मकबूल अहमद, मो अमजद अंसारी, शब्बीर अंसारी, मो साजिद, मो जावेद, मो खुर्शीद अंसारी समेत झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन में दामन थामा। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, महासचिव अशरफ हुसैन, खजांची खालिद उमर, महिला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर शाजदा खातून ने सभी नए लोगो को फूल माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर फाउंडेशन में शामिल किया।  मुख्य रूप से मोहम्मद तनवीर, नौशाद आलम ,मोहम्मद मकबूल भाई, मोहम्मद फिरोज भाई, हसीब भाई, मोहम्मद नसीम साहब, मोहम्मद सोनू, शबाना अजीम, मकसूद आलम, परवेज आलम, मुजाहिद, संगठन के काफी लोग उपस्थित थे। और संगठन को मजबूत करने के लिए सभी को हिदायत दी गई। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, टेलर से जुड़े सभी दर्जी के काम करने वालो को एक प्लेटफार्म और एक मंच पर आकर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन के आफताब आलम, अशरफ हुसैन ने कहा कि फाउंडेशन का विस्तार किया जा रहा है। इसको कैसे मजबूत बनाना है यह हमसब की जिम्मादारी है। संगठन मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image