राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के जन्मदिन पर अब्दुल वाहिद खान ने केक बांटा
चास:-झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव एवं चास नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने राची स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आवास में उनके साथ जन्मदिन केक काटकर मनाया।
इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान ने शिबू सोरेन को केक खिलाया। अब्दुल वाहिद खान ने कहा कि शिबू सोरेन का जन्मदिन 11 नवंबर को है ।लेकिन हम लोग आज ही इनके साथ जन्मदिन मनाए हैं ।
तथा इनका आशीर्वाद लेने आए हैं। झारखंड शिबू सोरेन का ही देन है । शिबू सोरेन एवं इनके बेटे वर्तमान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड का विकास कर रहे हैं। इनके नेतृत्व में झारखंड दुनिया के मानचित्र पर नजर आ रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से रेशमा खातून ,झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता लुकमान अंसारी,राशिद खान सहित कई लोग मौजूद थे।
0 Comments