वैश्य मोर्चा ने सांसद संजय सेठ, आदित्य साहु को सौंपा



 वैश्य मोर्चा ने सांसद संजय सेठ, आदित्य साहु को सौंपा ज्ञापन

ओबीसी को 27% आरक्षण दिलवाने की मांग की

 झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल आज रांची के सांसद संजय सेठ के प्रतिनिधि एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहु को ज्ञापन सौंप कर ओबीसी को 27% आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार के पास सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है. वैश्य मोर्चा ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि वैश्य मोर्चा 

 सहित कई सामाजिक संगठनों एवं राज्य के 54% पिछड़ा वर्ग के संघर्ष और सतत प्रयास से राज्य सरकार ने पहले कैबिनेट की बैठक बुला कर तथा दूसरी बार विधानसभा का विशेष सत्र आहूत कर राज्य के ओबीसी को 27% आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया है. यहां तक कि पिछले विधानसभा सत्र के दरम्यान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्ता पक्ष सहित विपक्ष के कई नेताओं ने राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल से मिला था और इस प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया गया था।



   वैश्य मोर्चा ने ज्ञापन में लिखा है कि आप और आपकी पार्टी भी ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग करती रही है और अब जब राज्य सरकार राज्य के 54% आबादी वाले पिछड़ों के बच्चों के शिक्षा, नौकरी और रोजगार को ध्यान में रखते हुए 27% आरक्षण देने का फैसला किया है तो आप और आपकी पार्टी से विनम्र आग्रह किया जाता है कि केंद्र सरकार के पास सकारात्मक पहल करते हुए इस प्रस्ताव को 9वीं अनुसूची के अधीन आगामी लोकसभा सत्र में पारित करवाने की कृपा की जाये. इससे 22 साल बाद ही सही, कम से कम आपके प्रयास से झारखंड के ओबीसी को 27% आरक्षण का लाभ तो मिलने लगेगा. 

   प्रतिनिधि मंडल में केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, उप-प्रधान महासचिव इंदु भूषण गुप्ता, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, संगठन सचिव राजधाम साहु, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु, नंदकिशोर भगत एवं नरेश साहु शामिल थे. 

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image