गर्म कम्बल पाकर खिले निर्धन लोगों के चेहरे, आम जनता हेल्प लाइन को कहा धन्यवाद
रांची । राजधानी सहित झारखंड के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी के साथ रात में ठंड का तापमान नीचे ही गिरता जा रहा है। ऐसे में निर्धन वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रांची के पुनदाग क्षेत्र की स्लम बस्ती के निर्धन वर्ग के परिवारों में शनिवार को गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण किया गया।
इस स्लम बस्ती के निवासी घरों में काम,रेहड़ी दुकानदारी एवं मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है। वितरण का ये कार्यक्रम आम जनता हेल्प लाइन की ओर से किया गया। संस्था के अध्यक्ष एजाज गद्दी के द्वारा कम्बलों का प्रबंध करवाया गया। इस दौरान बच्चो को सुटर और जुते भी दिए गए।एजाज गद्दी ने कहा कि हमारा संस्था हर साल स्लम एरिया में रहने वाले गरीब और हाशिये पर रहने वाले लोगों के लिए मुफ्त कंबल वितरण शिविर आयोजित करता है।
आम जनता हेल्प लाइन के सचिव हाजी फिरोज जीलानी ने आगे बताया कि यह सीजन के लिए एक सार्थक उपहार भी है। हम इच्छुक लोगों को आगे आने और ऐसे शिविरों को संभव और सफल बनाने के लिए दान करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
आपका कंबलों का उपहार न केवल इन बच्चों और बुजुर्गों को प्रकृति की मार से बचाएगा बल्कि उन्हें गर्म और आरामदायक भी रखेगा।
0 Comments