अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा मे नई शिक्षा नीति के तहत मॉड्रेन् एडुकेशन की शुरुआत

 



अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा मे नई शिक्षा नीति के तहत  मॉड्रेन् एडुकेशन की शुरुआत

    तालीम ही से इंसान की ज़िंदगी  सवंरती है एक इंसान का तालीम हासिल करना अपने पुरे समाज  को बेहतर बना देता है यह बातें  आज अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा के कंप्यूटर सेक्शन  के उद्घाटन के मौक़े पर अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी मुख्तार अहमद ने कही, आज अल हेरा पब्लिक स्कूल  डोरंडा  मे जदीद तालीम की शुरुआत हुई इस मौक़े पर स्कूल के डाइरेक्टर और जाने माने समाज सेवी अकिल उर रहमान ने कहा की आज कंप्यूटर का ज़माना है कंप्यूटर इंसान की ज़रूरत हो गयी है एस एम कंप्यूटर के डाइरेक्टर मंज़र इमाम ने कहा की पहले जो काम पेपर और पेन से हुआ करता था आज उसकी जगह कंप्यूटर ने ले लिया है, झारखंड छात्र संघ के शमीम अली ने कहा की आज हिंदुस्तान की पहली मुस्लिम महिला टीचर फातिमा शेख के जन्मदिन के मौके पर स्कूल में कंप्यूटर सेक्शन का उद्घाटन बड़ी बात है,


 अजहर परवेज़ ने कहा की आज दुनिया मे कंप्यूटर की ज़रूरत हर मुकाम पर है इसलिए कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत ज़रूरी है तभी आप कामयाब है, इससे पहले प्रोग्राम की शुरुआत स्कूल की छात्राओं के द्वारा नात ऐ पाक से हुई  उसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्प गुछ देकर किया गया जबकि प्रोग्राम का संचालन स्कूल की छात्रा तल्विया ने किया इस मौके पर खुर्शीद हसन रूमी, औरंगजेब खान, हाजी हलीम, समी आज़ादा, अब्दुल मनान, डॉ हसनैन, ने भी अपनी बातें रक्खी,जबकि धन्यवाद ज्ञापन नेहाल अहमद ने किया



 इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नौशाद परवीन,अरिशा रहमान, नुसरत परवीन, टीचर के अलावा अब्दुल खालिक नंन्हु, नफीसुल् आबदीन, मनज़र मुजीबी, निशात् अनवर पप्पू, आदिल रशीद,मो फारूक, हाजी ज़ाकिर, लालू भाई अरीब अहमद, जीशान अहमद, आदि मौजूद थे दरगाह कमिटी के सचिव मो फारूक के दुआओं के बाद कार्यक्रम का सम्प्पन्न हुआ

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image