सीएम भगवंत मान के आवास के पास मिला बम शैल, छानबीन में जुटी पुलिस
पंजाब: पंजाब में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दरअसल, चंडीगढ़ के कंसल गांव में एक बम शैल मिला है. हैरत की बात है कि जहां बम शैल मिला है वहां से पंजाब के सीएम भगवंत मान का घर महज दो किलोमीटर दूर है. हालांकि बम की सूचना मिलने पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. दस्ते ने बम शैल को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, बम शैल की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दिया. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चस पाया है कि बम किसने रखा, और इस घटना के पीछे किसका हाथ है.
0 Comments