शुभकामनाओं के साथ एथलीट आशा किरण बारला सीनियर इंडिया कैंप के लिए बेंगलुरु रवाना
झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद और झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्षा बरखा सिन्हा से अंतरराष्ट्रीय धावक आशा किरण बारला ने गुरुवार को मुलाकात की श्री अर्चित आनंद और श्रीमति बरखा सिन्हा ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। पता हो कि 31 मार्च तक बेंगलुरु में भारतीय एथलीटों का प्रशिक्षण शिविर के लिए झारखंड से आशा किरण बारला को भी आमंत्रित किया गया है। आशा इस कैंप के लिए झारखंड से चयनित होनेवाली एकमात्र एथलीट हैं। आशा गुरुवार की शाम बेंगलुरु पहुंच जाएंगी और कैंप का हिस्सा बन जाएंगी। इस अवसर पर आशा के कोच व मेंटर आशु भाटिया, प्रभात कुमार पारिजात परिमल भी मौजूद रहे।
0 Comments