हेमंत सरकार मदरसों और संस्कृत विद्यालयों पर हुई मेहरबान

 


कैबिनेट बैठकः में 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी

कैबिनेट की बैठकः मदरसों और संस्कृत विद्यालयों पर मेहरबान हुई हेमंत सरकार, अनुदान हुआ दोगुना

Ranchi : हेमंत सोरेन कैबिनेट में मंगलवार को 31 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. श्रमिकों के शव लाने में मुआवजा राशि बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. यदि प्रवासी मजदूरों की सामान्य मौत होती है तो शव लाने के लिए तत्काल 25 हजार की राशि दी जायेगी. वित्तरहित मदरसा और संस्कृत विद्यालयों को दोगुना अनुदान देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने यह प्रस्ताव रखा है. इसके तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 से ही दोगुना अनुदान मिलेगा. राज्य में वित्तरहित 33 संस्कृत विद्यालय और 46 मदरसा को इसका लाभ मिलेगा. करीब 2000 शिक्षकों व कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सकेगा.बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों (सीडीपीओ) की सीधी नियुक्ति के लिए ली जानेवाली परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली. यह प्रस्ताव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा लाया गया है.परीक्षा में मेंस पैटर्न के 100 अंकों के हिंदी पेपर के क्वालिफाइंग मार्क्स अब 30 अंक हो जायेंगे, पहले 40 अंक का होता था. हालांकि इसके अंक पहले की तरह मेरिट सूची में शामिल नहीं होंगे. परीक्षा पैटर्न में कई अन्य बदलाव किये हैं.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image