हर अच्छे इंसान की अकीदत का मरकज़ है दरगाह अजमेर

 



हर अच्छे इंसान की अकीदत का मरकज़ है दरगाह अजमेर शरीफ

चंद सरफिरों की बात पर तवज्जो ना दे दरगाह कमेटी : डॉक्टर मुफ्ती युनूस रजा ओवैसी

कानपुर : मरकज़ी काज़ी ए शहर डॉक्टर मुफ्ती युनूस रजा ओवैसी ने अपने ऑफिस नई जामा मस्जिद बाबू पुरवा के एक बयान में कहा कि दरगाह अजमेर शरीफ हर अच्छे भारतीय और इंसाफ पसंद इंसान की अकीदत गाह है इस जगह से कोई भी किसी को नहीं रोक सकता जो किसी को रोकने की नाकाम कोशिश करेगा वो ख्वाजा पाक के दर से महरूम हो जाएगा। बयान इस वजह से दिया गया कि अंजुमन मोईनियां फखरिया चिश्तिया खुद्दामें ख्वाजा साहब  सैयदजादगाने दरगाह कमेटी की जानिब से दरगाह केटी के नाम 7 जनवरी 2030 को एक लेटर रिफरेंस नंबर _amfc /2023/238 टु243 में कहा कि ईस बार उरस में बरेलवी उलमा की तकरीर नहीं होगी और भी बहुत कुछ। याद रहे सूफी विचार धारा के मानने वाले ही ख्वाजा के नक्शे कदम पर हैं यही लोग आज बरेलवी से मशहूर हैं क्योंकि आला हजरत ने ख्वाजा ही के मिशन को आगे बढ़ाया है खुद आला हजरत इमाम अहमद रजा बरेलवी ख्वाजा गरीब नवाज के पोते खलीफा मीर सैयद मोहम्मद साहिबुद दावतिस सुगरा चिश्ती बिलग्रामी (मुरीद व खलीफा ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी देहलवी) के नबीरा हजरत आले रसूल अहमदी मारहरा शरीफ से मुरीद हैं और खलीफा भी हैं आला हजरत और मसाइख ए रजवीया में से हर एक शेख सिलसिला चिश्तिया की खिलाफत रखता है।

 इस से समझ आता है कि कुछ खुद्दाम सर पसंद और हासिदों बद मजहबों के चंगुल में गिरफ्तार होकर ऐसी बुरी हरकतें कर रहे हैं जब तारीख का अध्यन करेंगे तो जरूर ऐसी बकवास से रुक आयेंगे। शमशुल कमर रहमानी ने बताया कि मुफ्ती ए आजम कानपुर अल्लामा शहबाज अनवर नूरी ने कहा कुछ खादिमों के इस कदम से अहले सुन्नत को दिली तकलीफ हुई।डॉ सैयद सुल्तान हाशमी सदर सुन्नी इस्लामिक मिशन ने कहा उनको माफी मांगते हुए अपना लेटर वापस लेना चाहिए। हाफिज सगीर अहमद रिजवी सरपरस्त सुन्नी मरकजी रूयत हिलाल कमेटी ने कहा कि सरकार गरीब नवाज के उर्स की तकरीब मसलक ए आला हजरत जो हकीकत में मसलक ए गरीब नवाज है उसकी रोशनी में होता है। सूफी लाल मोहम्मद कादरी ने कहा कि अल्लामा मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही, मुफ्ती इरफान मरकजी, कारी नौशाद रजवी, मौलाना आसिफ इकबाल ,मौलाना तनवीर बिलाल ,मौलाना इरफान अमजदी ,मौलाना हम्माद अनवर बरकाती ,मुफ्ती कासिम अमजदी, कारी इम्तियाज, मौलाना शरिक,कारी इदरीस,मौलाना  जर्रार ओवैसी, मौलाना सोहेल अहमद रजवी, नियाजुद्दीन खान मुन्ना ,हाजी अजीज अहमद रजवी, मास्टर कलीम अनवर शाह नवाज खान ने कड़े शब्दो में निंदा की है बल्कि हर अमन पसंद शहरी इस लेटर का कठोर निंदा करता है। मरकजी काजी शहर ने कहा कि इन शर पसंदो की ऐसी हरकत पहले भी नाकाम हुई है और आज भी नाकाम होगी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image