आग लगने से हुए नुकसान का आकलन करने पहुंची राज्यसभा सांसद डॉ.महुआ माजी
पीड़ितों को यथासंभव सहयोग का दिया आश्वासन वरीय संवाददाता रांची। राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी और वार्ड 18 के प्रत्याशी सोम्भित माजी गुदरी बाजार में लगी आग द्वारा हुए नुकसान को देखने पहुंचे और वहां पर हुए नुकसान का अवलोकन कर पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया कि यथासंभव मदद किया जाएगा। मौके पर नंद किशोर सिंह चंदेल, मंटू पांडे, अब्दुल्लाह हबीब, सद्दाम हुसैन, अब्बू कामरान, मोहम्मद बिट्टू, सोमू बनर्जी, शाकिर, अभिजीत, ताऊद्दिन , मशरुला सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Comments