डाक्टर फतुलाह रोड को प्रदूषित करने में सड़क निर्माण कंपनी का बड़ा योगदान, कई महीनों से लोग हो रहे परेशान

 


डाक्टर फतुलाह रोड को प्रदूषित करने में सड़क निर्माण कंपनी का बड़ा योगदान, कई महीनों से लोग हो रहे परेशान

******** गुलाम शाहिद ******

रांची को गंदगी और प्रदूषण से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. डाक्टर फतुलाह सड़क का निर्माण कर रही  कंस्ट्रक्शन कंपनी कई महीनों से लगातार हवा में जहर घोल रही हैं. जिसके वजह से 1 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले आस-पास के इलाकों में इसका असर देखने को मिल रहा है. लोग इसके वजह से चेहरे पर मास्क लगाकर चलने को मजबूर है.यहां बिना मास्क लगाए रहना भी मुश्किल हो गया है. विक्रांत चौक से फतुलह मस्जिद रोड होते हुए अंजुमन प्लाजा तक जाने में राहगीरों के सांस फुलने लगता है। वहां आसपास के रहने वाले बुजुर्ग लोगों को सांस की बीमारियां भी होना शुरू हो गई है. अभी तक ना तो जिला प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधियों ने सुध ली है. मामले में कंपनी  ने अनेक बहाना बना कर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

धूल ने व्यवसाय चौपट कर दिया

सड़क किनारे रहने वाले दुकानदारों का कहना है कि सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं होने से धूल पूरा घर के अंदर घूस रहा है और समान पर धूल की परत जम रही है। एक जुता दुकान वाले ने कहा धूल ने व्यवसाय चौपट कर दिया है। धूल देखकर ग्रहक भी दुकान नहीं आते, निगम को चाहिए जब तक सड़क नहीं बनता पानी का छिड़काव नियंत्रित तौर पर किया जाना चाहिए।  सड़क किनारे चाय  बेचने वाले ने बताया सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। जिस के कारण उड़ती धूल से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है।
अब सबसे बड़ा सवाल उठना लाजमी है कि इतने महीनों से प्रदूषण फैला रही सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी पर प्रदूषण विभाग ने भी कार्रवाई क्यों नहीं की.

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image