स्व० अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल टूर्नामेंट, का दूसरा मैच आज

 



स्व० अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल टूर्नामेंट, का दूसरा मैच आज खेला गया 

स्व० अब्दुर्रज्जाक अंसारी का 105 वाँ जन्म दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन



रांची: अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के द्वारा ऑल इण्डिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) से निबंधित ऑल इण्डिया अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल रनिंग गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट, 2023 का आयोजन अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड इरबा, राँची में दिनांक 30.01.2023 से 12.02.2023 तक किया जा रहा है। जिसका दूसरा मैच आज दिनांक 31.01.2023 को अब्दुर्रज्जाक अंसारी फुटबॉल ग्राउंड, इरबा, राँची में खेला गया। मैच देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में स्थानीय फुटबॉल प्रेमी एवं दूर-दराज से दर्शक आये हुए थे। आज का मैच झारखण्ड ज्योति क्लब, चुटटू, राँची, झारखण्ड एवं राजा स्पोर्टस, बरियातु राँची, झारखण्ड के बीच खेला गया। मैच की पहली पारी तक बरियातु की टीम ने एक गोल किया था। मैच की दूसरी पारी शुरू होने के कुछ देर बाद ही फिर बरियातु की टीम ने लगातार दो गोल किया।

 मैच के खत्म होने से कुछ मिनट पहले झारखण्ड ज्योति क्लब, चुटटू, राँची, झारखण्ड की टीम की ओर से अमन ने एक गोल किया। बरियातु टीम के तरफ से पहला गोल तौहीद खान ने किया एवं दो गोल विनोद मरांडी ने किया। मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, प्रोत्साहन राशि एवं टी शर्ट, जरसी न0-09 विनोद मरांडी ने हासिल किया। दिनांक 01.02.2023 का मैच डी० एफ० ए०. झासुगोड़ा, ओडिशा एवं सरायकेला खरसावाँ, झारखण्ड के बीच ठीक 2:00 बजे दोपहर से खेला जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार सिंह, थाना प्रभारी, ओरमांझी, अब्दुर्रज्जाक अंसारी मेमोरियल स्पोर्ट्स फाउण्डेशन, इरबा, राँची के अध्यक्ष श्री अनवार अहमद अंसारी, श्री मंजूर अहमद अंसारी, श्री मो0 शरीफ अंसारी, श्री नसीम अहमद, श्री जमील अख्तर, श्री आफताब आलम, श्री जावेद अख्तर, श्री फिरोज अहमद अंसारी, श्री इरफान असारी, श्री अताउल्लाह अंसारी, श्री परवेज आलम, श्री फहीम अखतर, आदि व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image