चान्हो में ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया रांची का प्रखण्ड कार्यालय का हुआ उद्धाटन "
जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिये कंबल वितरण किया गया
चान्हो- अंजुमन इस्लामिया रांची ग्रामीण का शनिवार को चान्हो में प्रखण्ड कार्यालय का उद्धाटन किया गया। कार्यालय उद्धाटन सह कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप में ग्रामीण अंजुमन के केंद्रीय अध्यक्ष मुस्तफा अंसारी ,खलारी डीएसपी अनिमेश नैथानी ,अंजुमन के सक्रिय सदस्य ओहदार ,मुस्लिम फैजी असफाक अंसारी,इमामुल अंसारी मोहसीन आलम,शामिल हुए। कार्यालय का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया गया। कार्यालय उद्धाटन के उपरांत चान्हो के पूर्व प्रमुख जुल्फान अंसारी के नेतृत्व में ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद बुजुर्ग असहाय गरीब लोगों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीब असहाय लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गरीब असहाय लोगों को ग्रामीण अंजुमन की ओर से क्षेत्र में एकता भाईचारगी बनाए रखने के उद्देश्य से तिलकुट वितरण किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष मुस्तफा अंसारी ने कहा कि सेवा भाव से गरीब असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए सभी जाति समुदाय के लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है। लगातार अंजुमन ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा भाव से काम कर रही है और आगे भी शैक्षणिक सामाजिक व नैतिक स्तर पर काम करेगी। वहीं डीएसपी महोदय ने ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कंबल वितरण कर लोगों को ठंड से बचाना काफी पुण्य का कार्य है ।वही इम्तियाज अंसारी ने बताया कि ग्रामीण अंजुमन को लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है रांची जिला के सभी 18 प्रखंडों में संगठन को मजबूत करने के लिए भरपूर कोशिश की जा रही है वही मुस्लिम फैजी ने बताया कि बहुत कम दिनों में अंजुमन अपने बेहतर कार्यो से फलता फूलता नजर आ रहा है। वही कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे पूर्व प्रमुख जुल्फानअंसारी ने बताया कि क्षेत्र की जनता को ठंड से बचने के लिए कंबल दिया जा रहा है ताकि कोई गरीब असहाय लोग ठंड के प्रकोप से परेशान ना रहे।मौके पर मुख्य रूप से गयास अंसारी,समीम अंसारी,नूर मोहम्मद,वजीर अली रमजान अंसारी,सफिरूद्दीन अंसारी ,रसीद अंसारी एजाज अंसारी बसरूद्दीन अंसारी,अमित कुजूर, उमेश दास गोस्वामी सन्तोष महली सहित क्षेत्र के अनेकों समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
0 Comments