इस्लामिक स्कॉलर मौलाना मूसवी बने शिया पर्सनल ला बोर्ड झारखंड के महासचिव

 



इस्लामिक स्कॉलर मौलाना मूसवी बने शिया पर्सनल ला बोर्ड झारखंड के महासचिव


रांची: झारखंड के इस्लामिक स्कॉलर हजरत मौलाना सैयद मूसवी रज़ा को ऑल इंडिया शिया पर्सनल बोर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना सैयद साइम मेहदी और बोर्ड के केंद्रीय महासचिव हजरत मौलाना सैयद यासूब अब्बास ने शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड राज्य का महासचिव मनोनित किया है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड हिंदुस्तान के 8 करोड़ शिया मुसलमानों की आवाज है। मौलाना सैयद मूसवी रज़ा ने कहा की बोर्ड ने जिस उम्मीद पर मुझे झारखंड राज्य का महासचिव बनाया है। मैं इंशाअलल्लाह उस पर खरा उतरने की कोशिश ही नहीं पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा। 

मौलाना मूसवी ने आपसी एकता को वक्त की जरूरत बताते हुए कहां के शिया पर्सनल लॉ बोर्ड किसी एक इंसान की आवाज नहीं बल्कि भारत में बसने वाले 8 करोड़ शिया मुसलमानों की आवाज का नाम है। हम भारत सरकार और राज्य सरकार से यह  अपील करते हैं कि हमारी आबादी के हिसाब से हर बोर्ड निगमों में हमारी हिस्सेदारी दी जाए। 

मौलाना सैयद मूसवी रजा को झारखंड शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के का महासचिव मनोनीत होने पर झारखंड राज्य हज समिति के सदस्य सह शिया पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के चेयरमैन हज़रत मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, कांग्रेस नेता सैयद हसनैन जैदी, समाजसेवी सैयद जावेद, पत्रकार मो आदिल रशीद, सैयद फराज़ अब्बास, शेर अली, समेत सैंकड़ों लोगों ने मुबारकबाद पेश की।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image