आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
होटल प्रबंधन विभाग के छात्र आकाश को मिला 24 लाख का पैकेज
विश्वस्तरीय संस्थानों में हुआ छात्रों का प्लेसमेंट
विशेष संवाददाता रांची। राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग के प्रतिभाशाली छात्र आकाश सतपथी का प्लेसमेंट (चयन) अमेरिका के वर्जीनिया स्थित रिचमंड मैरियट डाउनटाउन होटल द्वारा किया गया है। उन्हें 24 लाख के पैकेज का जॉब ऑफर प्राप्त हुआ है। आकाश आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में फाइनल सेमेस्टर के छात्र हैं। इसके अतिरिक्त बी.गायत्री,आयुष तिवारी व अजय ठाकुर को विश्व के ख्यातिप्राप्त रिसोर्ट्स में शुमार जयपुर स्थित ओबेरॉय राजविलास में जॉब ऑफर मिला है। वहीं, नई दिल्ली के ताज कनॉट पैलेस ने आजम अहमद को, सुप्रसिद्ध रिटेल चैन जस्ट डॉग्स ने राहुल कुमार को जॉब ऑफर दिल्ली में दिया है। वेस्टिन बाॅय मैरियट इंटरनेशनल, हैदराबाद के लिए रोबिन महतो, जिम्मी किस्पोट्टा, दीपक कुमार राम, सोनू कुमार एवं अमीर राजा का चयन किया गया है। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभागाध्यक्ष व उप कुलसचिव (स्थापना) पंकज चटर्जी ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आरकेडीएफ विश्वविद्यालय गुणवत्तायुक्त और संस्कारयुक्त शिक्षा के माध्यम से छात्रों के बेहतर कैरियर निर्माण की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने छात्रों की इस सफलता का श्रेय शिक्षकों और अभिभावकों को देते हुए कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों की प्रेरणा से छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया। संस्थान के कुलसचिव डॉ.अमित कुमार पांडे ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम व लगन से अनुभवी व कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्रों ने यह उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के कुलपति डॉ.एस चटर्जी ने छात्रों का अभिनंदन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की।
0 Comments