रांची: रांची विवि ने मौलाना आजाद कॉलेज में गिरेज्वेशन विषय में सत्र 2023-27 के तहत कई कोर्स में एफ्लीएशन विस्तार देने पर रोक लगा दी है. विवि ने एफ्लीएशन जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है। जिसमें कमेटी ने कॉलेज में नियमानुसार बुनियादी(बेसिक) ढांचा उपलब्ध नहीं रहने का हवाला दिया है। जिन विषयों की एफ्लीएशन पर रोक लगायी गयी है, उनमें मनोविज्ञान(Psychology) अंग्रेजी(English) भूगोल(Geography) और बीकॉम ऑनर्स(BCom Honors) शामिल हैं। यह निर्णय कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एफ्लीएशन जांच समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में आरटीसी कॉलेज ओरमांझी को भी सत्र 2023- 27 के लिए बीएससी अंतर्गत भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, जंतुविज्ञान व वनस्पतिशास्त्र विषय में भी एफ्लीएशन प्रदान करने पर रोक लगा दी।
रिपोर्ट में दर्ज कमियों को दूर करने का निर्देश: समिति ने कॉलेज प्रशासन को जांच कमेटी की रिपोर्ट में उठायी गयी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है. समिति ने कहा कि हर वर्ष इसकी समीक्षा की जायेगी। समिति ने सिल्ली कॉलेज सिल्ली को एमकॉम सहित एमए अंग्रेजी, भूगोल, कुरमाली व पंचपरगनिया विषय में शैक्षणिक सत्र 2023-27 के तहत एफ्लीएशन देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. बैठक में डीन, रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments