गणतंत्र दिवस में संविधान को जानने की जरूरत: परवेजगणतंत्र दिवस में संविधान को जानने की जरूरत: परवेज कुरैशी
रांची । 74 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर द रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य सह लेखक व पत्रकार मोहम्मद परवेज कुरैशी ने कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला स्थित कुरैशी समाज द्वारा संचालित अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल में झंडोत्तोलन किया । मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्पीच और कार्यक्रम प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए परवेज कुरैशी ने कहा कि 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को जानना चाहिए कि गणतंत्र दिवस की अहमियत क्या है ? आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। आम आदमी अपनी आवाज बुलंद कर सके ,अपनी बातों को सही से रख सके, अपनी अधिकार की बातें कर सके यह अधिकार हमें संविधान ने दिया है और ज़रुरत है हर आम आदमी को जानना कि उनका अधिकार क्या है। इस मौके पर कुरेशी पंचायत के पूर्व सचिव गुलाम गौस पप्पू, सामाजिक कार्यकर्ता फरहाद कुरैशी, बारीक कुरैशी, अनीस कुरैशी, फेकू कुरेशी, सरवर कुरेशी, दानिश कुरेशी सहित स्कूल की प्रिंसिपल आमिना शरीफ, वाइस प्रिंसिपल जेस्टीना, सबीहा,फरहा, मुस्कान शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें। कुरैशी
रांची । 74 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर द रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य सह लेखक व पत्रकार मोहम्मद परवेज कुरैशी ने कांटाटोली कुरैशी मोहल्ला स्थित कुरैशी समाज द्वारा संचालित अल कुरैश तालीमी मिशन स्कूल में झंडोत्तोलन किया । मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने स्पीच और कार्यक्रम प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए परवेज कुरैशी ने कहा कि 74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को जानना चाहिए कि गणतंत्र दिवस की अहमियत क्या है ? आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था और यह लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। आम आदमी अपनी आवाज बुलंद कर सके ,अपनी बातों को सही से रख सके, अपनी अधिकार की बातें कर सके यह अधिकार हमें संविधान ने दिया है और ज़रुरत है हर आम आदमी को जानना कि उनका अधिकार क्या है। इस मौके पर कुरेशी पंचायत के पूर्व सचिव गुलाम गौस पप्पू, सामाजिक कार्यकर्ता फरहाद कुरैशी, बारीक कुरैशी, अनीस कुरैशी, फेकू कुरेशी, सरवर कुरेशी, दानिश कुरेशी सहित स्कूल की प्रिंसिपल आमिना शरीफ, वाइस प्रिंसिपल जेस्टीना, सबीहा,फरहा, मुस्कान शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
0 Comments