आज सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के द्वारा कर्बला चौक, रांची में जरूरतमंदों के दरमियान कंबल वितरण किया गया। जमात ए इस्लामी हिंद रांची के अमीर मकामी मतलूब अहमद ने कहा कि आज समाज में एक बड़ी तादाद है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है।
हिंदपीढ़ी, अली नगर और कर्बला टैंक रोड के ऐसे जरूरतमंदों की निशानदेही करके उनको कंबल तक्सीम करने का काम किया जा रहा है। मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 16 की पार्षद नाजिमा रजा ने सोसाइटी के अच्छे कार्यों की सराहना की।
सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर, झारखंड के कन्वेनर सोहैल अख्तर ने कहा कि अगर हमारे पड़ोसी तकलीफ में है तो हमारा फर्ज बनता है कि हर संभव उनकी मदद पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए। इस मौके पर आयशा वेलफेयर सोसाइटी के सोहैल अख्तर और सन्नी मौजूद थे।
0 Comments