संस्कार युक्त और गुणवत्तायुक्त शिक्षा का प्रयास सराहनीय : दीपक कुमार
विशेष संवाददाता रांची। राजधानी के हटिया/तुपुदाना क्षेत्र अंतर्गत बसारगढ़ स्थित रोड नं 18 में गुरुवार को मां सरस्वती के पूजनोत्सव के अवसर पर किड्जी प्ले स्कूल का शुभारंभ किया गया। स्कूल का उद्घाटन रांची के सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने किया। स्कूल की निदेशक सीमा लाल ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दीपक कुमार ने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त और संस्कार युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रयास सराहनीय है।
वहीं, निदेशक श्रीमती सीमा ने कहा कि किड्जी प्ले स्कूल में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है। बच्चों के आयु वर्ग के अनुसार पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकूद,योगासन आदि की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके पूर्व स्कूल प्रांगण में मां शारदे की पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर डीएवी आलोक स्कूल के आलोक कुमार, सदर पुलिस निरीक्षक श्याम महतो, सामाजिक कार्यकर्ता रतन गुप्ता,अरूण कुमार, नागेन्द्र प्रसाद, राहुल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, अर्चना गुप्ता, वंदना कुमारी, सुप्रिया, अनिता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
0 Comments