रांची : डोरंडा हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार शाह बाबा दरगाह में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने पैसे की चोरी कर ली। दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष हाजी ज़ाकिर, महासचिव मो फारूक, पप्पू गद्दी ने डोरंडा थाने में लिखित शिकायत की है।
कमेटी के लोगों ने बताया कि
दरगाह के बरामदा में दानपेटी रखी गई थी। दानपेटी का ताला बंद था। बुधवार की सुबह दरगाह पहुंचने पर देखा कि दो दानपेटी के ताला टूटा हुआ है। सारा पैसा गायब है। दानपेटी में कितनी राशि थी यह कोई नहीं बता पा रहा है। ज्ञात हो कि सिसिटिवी के चोरी करते चोर देखा जा सकता है। लेकिन उसमे चेहरा साफ नही पता चल पा रहा है। कमिटी के लोग सिसिटिवि से फुटेज निकाल कर सोशल मीडिया पर वायरल किए है ताकि चोर का कोई सुराग मिल सके। डोरंडा थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली है, शीघ्र ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
0 Comments