धर्मगुरुओं के साथ,रक्तदान-महादान अभियान(जनवरी से मार्च) की शुरूआत
आज इंक़लाबी शहीद शेख़ भिखारी की याद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, झारखंड हाईकोर्ट,डोरंडा, रांची में 21 यूनिट ब्लड रक्तदान सदर अस्पताल ब्लड बैंक,रांची को समर्पित किया गया.
"ईदेन डोरंडा मौलाना सयैद शाह अलकमा शिबली साहब,जमा मस्ज़िद, डोरंडा,रांची की अपील पर रक्तदान शिविर समाजसेवी इमरान रज़ा के नेतृत्व में लहू बोलेगा के द्वारा सम्पन्न हुआ.
जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान 21 यूनिट एकत्रित हुआ और 6 यूनिट अतिरिक्त रिजेक्ट हुआ(हाई बीपी,शुगर की दवा खाने एवं खाली पेट आने की वजह से रिजेक्ट हुआ)
रक्तदान शिविर पहला यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान मो असग़र अली खान छोटू ने किया एवं अंतिम यूनिट तनवीरउज़्ज़मा खान ने किया जबकि एकलौती महिला या दंपति कुमारी पूजा एवं उनके पति अनूप कुमार साहू ने रक्तदान किया.
इस रक्तदान शिविर को लगाने पर समाजसेवी इमरान रज़ा को लहू बोलेगा द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया.इस रक्तदान शिविर में प्रत्येक स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मैडल देकर सम्मानित किया गया.
सभी धर्मगुरुओं एवं अतिथियों को साफा पहनाकर समाजसेवी इमरान रज़ा ने इस्तेकबाल किया.
इस रक्तदान शिविर में धर्मगुरुओं में मुफ़्ती अब्दुल्ला अज़हर क़ासमी(अध्यक्ष,मुस्लिम मज़लिस-ए-उल्लेमा झारखंड)शहर काज़ी मुफ़्ती कमरे आलम,शहर काज़ी मौलाना मो शोएब,शहर काज़ी मौलाना मसूद फरीदी, मौलाना तौफ़ीक़ क़ादरी एवं अंजुमन अस्पताल रांची के सीईओ डॉ सयैद इक़बाल हुसैन, अंजुमन इस्लामिया रांची के प्रतिनिधि मो वसीम, साज़िद उमर,शहज़ाद खान बब्लू,समाजसेवी इमरान रज़ा,डोरंडा काली पूजा समिति के अध्यक्ष शम्बू गुप्ता,हज़रात रिसालदार बाबा दरगाह के सचिव मो फारूक,सोएब अंसारी,प्रोफेसर जावेद खान,रांची मोमिन पंचायत के मो मज़हर, जेएमएम के लाडले खान,
समाजसेवी इंजीनियर मो सयैद इक़बाल,पत्रकार मो नौशाद आलम,पत्रकार सयैद सबा इक़बाल,पत्रकार आदिल राशिद,पत्रकार समर एफी,लहू बोलेगा टीम नदीम खान,इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास,मो बब्बर,मो आसिफ़ गुड्डू,मो शाहनवाज़,तनवीरउज़्ज़मा खान एवं समाजसेवी फरहाद शमशी,फैज कुरैशी, अफजल अंसारी,समीर कुरैशी, इमाम कुरैशी,सोनू डीजे,नजीबुल्लाह खान, मो जमाल,मो इरशाद, मो अली आदि उपस्थित थे.
0 Comments