पतरोल व टोनको की टीम क्वार्टर फाइनल में ट्राई ब्रेकर से मैच जीत सेमीफाइनल में पहुंचा
रौशन कच्छप पतरोल के शानदार खिलाड़ी व टोनको के ललित कच्छप को मिला मेन ऑफ द मैच
ओरमांझी-कुटे फुटबॉल मैदान में खेले जा रहे प्रथम शहीद शेख भिखारी चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 के 5वें दिन गुरुवार को टूर्नामेंट का 2 रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। क्वार्टर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे खिजरी विधानसभा के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन व विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ रांची के जिला अध्यक्ष सह बारीडीह पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंजित महतो ,भाजपा ओरमांझी मण्डल के उपाध्यक्ष राजधाम साहू व अन्य अतिथियों के द्वारा क्वार्टर फाइनल मैच का उद्घाटन विधिवत खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को कीक मार कर किया।तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच पतरोल और एफसी फुटबॉल क्लब चकला के बीच खेला गया। मैच काफी रोमांच भरा रहा दोनों टीमें अपनी प्रतिद्वंदी टीम के गोलपोस्ट पर कई कई बार देखिए लेकिन हमेशा नाकाम रहे दोनों टीमें निर्धारित समय तक अपने प्रतिद्वंदी टीम के गोल पोस्ट पर गोल नहीं दाग पाई। जिसके बाद प्लेंटी शूटआउट में पतरॉल की टीम 4/3से मैच जीत सेमीफाइनल में पहुंचा। मैच की समाप्ति पर मैच के मुख्य अतिथि व विशिष्टअतिथि के हाथों पतरोल टीम के शानदार खिलाड़ी रोशन कच्छप को मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही चौथा क्वार्टर फाइनल मैच बीएफसी कोकर और केवाईसी टोनको के बीच खेला गया। इस मैच में भी कई कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर पाई मैच का परिणाम भी ट्राई ब्रेकर से हुआ जिसमें टोनको की टीम भी 4/3 के अंतराल से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। मैच की समाप्ति के उपरांत टोनको टीम के ललित कच्छप को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। पूरे मैच में क्षेत्र के युवा समाजसेवी शिव धर रजवार अपने बेहतर कमेंट्री कर मैच में जान डालने का काम कर रहे हैं।मैच में मुख्य रूप से टूर्नामेंट के अध्यक्ष ईदुल खान,सचिव बालक महतो कोशाध्यक्ष इसराफिल अंसारी,मुख्य संरक्षक अमीर हमजा,संरक्षक मंसूर अंसारी,समदानी अंसारी,मंजूर अंसारी निलमोहन पाहन,फारूक खान,सुहैल अंसारी,अनवर खान सहित अनेकों समाजसेवी व जनप्रतिनिधि के अलावा सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे।
0 Comments