एदारा ए शरिया जागरूकता अधिवेशन बरही में उमड़ा जनसैलाब
देश में मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनाना जरूरी_:मौलाना बलियावी
बरही , बिहार , झारखण्ड, बंगाल और उड़ीसा में अगले 6 महीने तक केंद्रीय एदारा ए शरिया के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में हो रहे एदारा ए शरिया जागरूकता अभियान सह समाज सुधार अधिवेशन बरही हजारीबाग के कर्बला मैदान में 18 जनवरी 2023 के दिन में संपन्न हुआ । जिसमे जनसमूह उमड़ पड़ा ।इसके मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा देश के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ जिस तरह से अत्याचार,अन्याय हो रहा है वो लोकतंत्र के लिए चिन्ता जनक है।अब समय आ गया है । मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनाया जाय । अधिवेशन का संचालन एदारा ए शरिया के नाजिम ए अला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने किया ।
और अध्यक्षता मौलाना मुसरूफुल कादरी ने किया । अधिवेशन को मुफ्ती समसुद्दीन, मुफ्ती अमजद रजा अमजद ,मौलाना नुमान अख्तर,मुफ्ती गुलाम हुसैन, मौलाना आसिक इकबाल ,मौलाना अख्तरूल कादरी, मुफ्ती मुहीब रजा,मौलाना ताजुद्दीन, मौलाना मकसूद फरीदी, मौलाना फारूक मिस्बवाही ,मुफ्ती अब्दुल जलील ,दिलकश रांचीवी ,हबीबबुल्लाह फैजी, दिलबर शाही , जफर अकिल, तौकीर रज़ा,, कारी कलीमुद्दीन , कारी अब्दुल कयूम आदि लोग संबोधित किया।
0 Comments