रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व हस्त कला प्रदर्शनी आयोजित

 


रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान व हस्त कला प्रदर्शनी आयोजित

फूड फेस्टिवल में लोगों ने लजीज व्यंजन का उठाया लुत्फ

बच्चों के स्किल डेवलपमेंट में सहायक हैं ऐसे आयोजन : सोनी लकड़ा

 रांची। राजधानी के आजाद बस्ती (केएम रोड) स्थित रेड सी इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विज्ञान एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। 


 इसमें कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। हस्तकला प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी अद्भुत कला प्रदर्शित कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।



 वहीं, विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग,सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण से संबंधित दृश्य, विभिन्न प्रकार के पौधों और जलस्रोतों से संबंधित मॉडल प्रदर्शित किए।
स्कूल की प्राचार्या सोनी लकड़ा ने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने में इस प्रकार के आयोजन सहायक होते हैं।


बच्चों के कौशल विकास के उद्देश्य से साइंस एवं क्राफ्ट एग्जिबिशन के अलावा फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया। बच्चों में कम उम्र से ही मार्केटिंग स्किल डेवलप हो, इस उद्देश्य को लेकर इस प्रकार का आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया।
 फूड फेस्टिवल में बच्चों ने विभिन्न प्रांतों और विदेशों में प्रचलित लोकप्रिय व्यंजन प्रदर्शित किए।



मार्स हाउस के बच्चों ने राजस्थानी कला-संस्कृति की झलक प्रस्तुत करते हुए राजस्थान का पारंपरिक व्यंजन कटोरी चाट और फुचका चाट बनाकर परोसा। वहीं, विनस हाउस द्वारा सैंडविच और विशेष रूप से कॉफी बनाकर लोगों के बीच परोसा गया। मरकरी हाउस द्वारा सऊदी अरब में प्रचलित शीर खूरमा और जुपिटर हाउस द्वारा कॉकटेल एवं फूड सलाद परोसा गया।


 अभिभावकों के अलावा आसपास के लगभग 500 लोगों ने बच्चों द्वारा आयोजित फूड फेस्टिवल में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। 
इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष व अमेरिकन फेडरेशन ऑफ मुस्लिम आॅफ इंडियन ऑरिजन (एएफएमआई) के झारखंड कोऑर्डिनेटर तनवीर अहमद ने रेड सी विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस प्रकार के भव्य आयोजन के लिए  छात्रों,अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी।

साथ ही उन्होंने कहा कि जिस जगह पर लगभग एक दशक पूर्व वीरानी छाई रहती थी, कूड़े-कचरे और गंदगी का अंबार लगा रहता था, उस स्थान पर कुछ बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों के सहयोग से विद्यालय की स्थापना कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास का प्रयास काफी सराहनीय है।



उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभ्य, सुसंस्कृत, स्वस्थ और समृद्ध समाज के लिए शिक्षा अत्यंत जरूरी है।
आयोजन को सफल बनाने में रेड सी स्कूल के डायरेक्टर अजीजुल हक, प्राचार्या सोनी लकड़ा, शिक्षिका तमन्ना, अर्शला, साइका, सना, फारिया, सादिया, मन्नोवर, अतिका, शगुफ्ता, सदफ, खुशनुमा, साहिमा, शाहिना परवीन व साहमा रहमानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image