रांची: चुनाव कमिटी जमीयतुल ऐराकीन रांची की ओर से शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 06 जनवरी 2023 को गुलशन हॉल में किया गया। जमीयत के नवनिवार्चित पदाधिकारियों और मजलिस ए आमला के सदस्यों को एक एक करके शपथ दिलायी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माही के अध्यक्ष इबरार अहमद थे । मुख्य अतिथि इबरार अहमद ने सभी नवनिर्वाचितो को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर भूमिका निभानी है। जब इंसान पद पर आता है तो निश्चित रूप से दोस्त और दुश्मन में फ़र्क नहीं करता और करनी भी नहीं चाहिए।
वहीं चुनाव कनवीनर मजहर आलम ने कहा कि नवनिर्वाचित ओहदेदार समेत मजलिस आमला के सभी सदस्य सभी को साथ लेकर बेहतर काम करेगी यह उम्मीद है। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष हसीब अखतर ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करूंगा। हमारी टीम ने जो मेनिफेस्टो जारी किया था उस पर काम करूंगा।
वहीं नवनिर्वाचित महासचिव सैफुल हक ने कहा कि सबसे पहले बेरादरी को जोड़ने का प्रयास करूंगा, एजुकेशन, हेल्थ पर बेहतर काम होगा। लोगों का मशविरा से ही काम करूंगा। पोरोग्राम की शुरुआत शहर क़ाज़ी हजरत मौलाना समी के तिलावत कुरान पाक से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चुनाव कमिटी के संयोजक मजहर ने किया और संचालन सुहेल सईद ने किया। चुनाव कमिटि ने नवनिर्वाचितो को एक एक करके शपथ दिलाई। इस मौके पर मो अफरोज आलम अताउर रहमान मनजूर आलम छोटो अब्दुल मनान सैंकड़ों लोग उपस्थित थे। इन्हों ने शपथ ली
जमीयतुल ऐराकीन रांची की नई निर्वाचित कमेटी ने आज शपथ ले ली. 24 दिसंबर 2022 को हुए चुनाव में हसीब अख्तर अध्यक्ष, मोहम्मद दस्तगीर उपाध्यक्ष, सैफूल हक महासचिव और मोहम्मद गियास उदीन संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष मुजाहिद सोहेल, चुने गए थे. जबकि बतौर कार्यकारिणी सदस्य (आमला मेम्बर में) अरसद शमीम, मुजाहिदुल इस्लाम, सरफराज अहमद, मतीउर रहमान, उसामा, कमाल उददिन, परवेज आलम, जावेद शहजाद, अब्दुल गफुर शाजली, जावेद अख्तर, मुसतकीम आलम निर्वाचित हुए थे। चुनाव कमिटि की निगरानी में 24 दिसंबर 2022 को वोटिंग कर्बला चौक गुलशन हाल में हुई थी. जिन्हें आज सपथ दिलाया गया।
जमीअतुल इराकीन निगरा कमेटी का गठन
शपथ ग्रहण समारोह में जमीअतुल इराकीन निगरा कमेटी का ऐलान किया गया। कमेटी में एजाज अहमद, अफरोज आलम, अतीक उर रहमान, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद अनस, गयासुद्दीन मुन्ना शामिल है।
0 Comments