क्या पुलिस कर्मी बिना हथियार के ही बैंक चेकिंग करेंगे?



पुलिस उप-महानिरीक्षक दुमका द्वारा यह निलंबन नियम विरूद्ध

झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन उपरोक्त घटना की निंदा करती है

पुलिस एसोसिएशन मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उक्त घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं तत्काल प्रभाव से निलंबन वापस करने तथा प्राथमिकी वापस करने की मांग करेगी

रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन रांची ने देवघर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह पर हुई करवाई का निंदा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह और महामंत्री अक्षय कुमार राम ने संबोधित करते हुए कहा कि देवघर जिला के नगर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक, रतन कुमार सिंह, दिनांक 02 जनवरी .2023 को हर रोज की भांति गस्ति एवं चेकिंग के क्रम में देवघर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा पहुंचे। वहाँ बैंक का प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड ने थाना प्रभारी से दुर्व्यवहार किया तथा हथियार लेकर बैंक में घुसने से मना किया। थाना प्रभारी ने अपना परिचय भी दिया, तथा वर्दी में होने के बाद भी बदतमीजी करने लगे। इसके बाद दोनों मे बकझक हुई और हाथापाई होने और गार्ड द्वारा वर्दी फाड़ने के बाद उसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किये।


 इस कार्रवाई के बाद दूसरे दिन उपायुक्त देवघर, थाना आकर थाना प्रभारी से बदतमिजी किए और थाना पर ही थाना प्रभारी के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए पंजाब नेशनल बैंक देवघर के शाखा प्रबंधक अंकित राज को बोले कि "आप थाना प्रभारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाईए। उसके बाद इसको हम बाहर फेकवाते है। इस प्रकार उपायुक्त देवघर द्वारा थाना पर आकर बैंक कर्मियों को प्राथमिकी हेतु उकसाया जाना एवं थाना प्रभारी के विरूद्ध बाहर फेकवाने जैसे असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया जाना एवं थाना प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दिया जाना कहीं से भी न्यायोचित नही है।

 उल्लेखनीय है कि पुलिस उप महानिरीक्षक दुमका द्वारा अपने कार्यालय ज्ञापांक 12/गो0 दिनांक 03 जनवरी 2023 से पुलिस अधीक्षक देवघर से जाँच प्रतिवेदन मांगा गया था। पुलिस अधीक्षक देवघर द्वारा जाँच की कार्रवाई की जा रही थी। जाँच प्रतिवेदन समर्पित नहीं हो पाया, परन्तु आनन-फानन में पुलिस उप महानिरीक्षक दुमका द्वारा बिना जाँच प्रतिवेदन प्राप्त हुए ही पुलिस निरीक्षक जो राजपत्रीत स्तर के अधिकारी होते है उन्हें निलंबित कर दिया गया। जो पूर्णतः नियम विरूद्ध है। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस उप-महानिरीक्षक दुमका द्वारा यह निलंबन नियम विरूद्ध किसी न किसी दबाव में किया गया है। इस घटना की जानकारी होने पर झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन के केन्द्रीय पदाधिकारियो के प्रतिनिधि मंडल ने महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड राँची से मुलाकात कर प्रमुख बातो को रखा।

 (1) क्या पुलिस कर्मी बिना हथियार के ही बैंक चेकिंग करेंगे ? क्या बैंक परिसर में पुलिस कर्मी को हथियार ले कर जाना गैर कानूनी है ? (2) बिना जाँच के निलंबित किया जाना न्यायोचित नही है। तथा उक्त थाना प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है जो कतई उचित नही है। इसे रोका जाए। परन्तु उपरोक्त बातों के बावजुद भी उपायुक्त देवघर के दबाव में उक्त थाना प्रभारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया। झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन उपरोक्त घटना की निंदा करती है। इस घटना से राज्य के सारे पुलिस कर्मियों में आक्रोश है। तथा उनके मनोबल पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा। इससे विधि व्यावस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है। अतः झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन तत्काल निम्नांकित निर्णय लेती है।
1. पुलिस एसोसिएशन तत्काल माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उक्त घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराने एवं तत्काल प्रभाव से निलंबन वापस करने तथा प्राथमिकी वापस करने की मांग करेगी।
2. पुलिस कर्मियों द्वारा हथियार का धारण वर्दी का ही एक अंग है जो सुरक्षा की दृष्किोण से सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है, परन्तु बैंक प्रबंधन का कहना है कि पुलिसकर्मी हथियार के साथ बैंक के अन्दर प्रवेश नही करगें ऐसी स्थिति में इस मांग पर विचार करने तक राज्य के सभी पुलिस कर्मी बैंक चेंकिंग कार्य नही करेगें, बैंक के सुरक्षा की सारी जिम्मेवारी बैंक प्रबंधन स्वयं करेंगें।


3. निकट भविष्य में झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन राज्य स्तरीय कार्य समिति की बैठक का आयोजन करेगी। जिस पर विचार कर मांग नहीं पूरे किए जाने की स्थिति में आन्दोलन की रणनीति पर विचार कर आगे की कार्रवाई तय करेगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री अक्षय कुमार राम, एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मोहम्मद महताब आलम, विशेष शाखा के सचिव विकास कुमार सिंह, निगरानी ब्यूरो के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव अभिषेक कुमार थापा, जैप दस के अध्यक्ष तारकेश्वर यादव, सचिव अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष खुर्शीद आलम, जैप वन के अध्यक्ष देव बहादुर थापा, दीपक प्रधान, सीआईडी के मनोज कुमार सिंह, वायरलेस से बृजेश कुमार सुधांशु, सुरेंद्र राय, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image