एदार ए शरीया झारखंड का प्रतिनिधि मंडल ने मरहुम हाजी अब्दुल रउफ गद्दी के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
रांची :एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गत दिनों दरगार कमिटी रेसालदार नगर डोरंडा के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रउफ गद्दी के इंतेकाल पर उन के परिजनों से मिल कर ताजियत पेश करने व सांत्वना देने गवाला टोली डोरंडा पहुंचा, इस प्रतिनिधि मंडल में मुफ्ती एजाज हुसैन मिस्बाही, कारी अय्युब रिजवी, मौलाना डॉक्टर ताजुद्दीन रिजवी, मौलाना गुलाम फारुक मिस्बाही, मौलाना आफताब जेया कादरी, मौलाना मसूद शहर काजी, मौलाना शेर मोहम्मद, कारी ताबे आलम, हाफिज ए मोबीन, मौलाना शम्स तबरेज, अकीलुर रहमान, फारुक अहमद, शोएब अंसारी, प्रो इरशाद खान, मास्टर सईद अख्तर व अन्य शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने मरहुम हाजी साहब के लिए फातेहा पढा और दुवा की, हाजी साहब मरहुम के बेटे व अन्य परिजन ने एदार ए शरीया झारखंड का धन्यवाद किया कि इस दुख की घडी में एदार ए शरीया साथ खडा है।
0 Comments