अल हेरा पब्लिक स्कूल डोरंडा में झंडोतोलन

 


26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोरंडा अल हेरा पब्लिक स्कूल में स्कूल के निदेशक अकिलुर्रह्मान ने 9,30 बजे झंडोतोलन किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र ,छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत के बाद कई रँगा रंग कार्यक्रम पेश किए। स्कूल की प्रचार्या नौशाद परवीन ,एवं शिक्षिका नुशरत परवीन, बुशरा परवीन,निदा ,रिज़वाना खानम, नाज़िया ,फराह खान,नुबा

परवीन,नौशीन,सालेह,रिम्शा, सालेह, ज़ीनत, रोमना, शीबा परवीन,सिमरन,रुही,फिदोस राबिया परवीन ,सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच स्कूल के बच्चों ने  सविधान के बारे में अपनी बातें रखी।


स्कूल के छात्रों को सम्बोधित करते हुए स्कूल के निदेशक अकिलुर्रह्मान ने कहा कि हमारा भारत का सिविधन दुनियां का सबसे बेहतर लिखित सविंधान है। जो हम सबको इस देश मे बरबरी का हक देता है सभी वर्ग एवं जाती को एक दूसरे से जोड़े रखता है। 

हमारे इस संविधान को तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन लगे और 26 जनवरी 1950 में यह संविधान हमारे देश में लागू हुआ। हम सबको अपने देश के प्रति जागरूक होकर इस संविधान कि हिफाज़त करनी है। और एक बेहतर समाज बनाना है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image