पतरातु डेम के पानी में गिरे झुमका को समिति के लड़कों ने निकाला और लौटाया
रांची: पतरातू डैम मे शुक्रवार को डैम के पानी में गिरे एक सोने का झुमका को साहसी नाविक ने निकालकर सैलानी को लौटाया । नाविक युवा संघर्ष समिति के तारिक रजा और परवेज ने बताया कि शुक्रवार को रांची के रातु रोड स्थित लिची बगान के रहने वाले सिकन्दर उरांव की पत्नी पतरातू डैम घूमने आये थीं। बोटिंग करने के समय उनका एक सोने का झुमका पानी में गिर गया। जिसे समिति के सदस्य ने डूबे हुए झूमके को निकालकर उसे लौटया। जिससे खुश होकर सैलानी ने इनाम भी दिया। इसके पूर्व भी विस्थापित नाविक युवा संघर्ष समिति ने कई साहसी कारनामे और ईमानदारी का परिचय दे चुके हैं। समिति में तारिक रज़ा, परवेज़, बाबु, नाजीर, राजा, साजीद, आदि नाविकों की और से कई बार अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए सैलानियों के नगद रुपए, स्मार्टफोन और सोने की अंगूठी आदि लौटा चुके हैं। परवेज़ और तारिक ने बताया कि हमारे समिति के सभी नौजवान ईमानदार और एक दूसरे के काम आने वाले हैं। हम सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं।
0 Comments