कोकदोरो इस्लामपुर में समाजिक सुधार" नशा मुक्त समाज व शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
युवा समाज व राष्ट्र के कंधार होते हैं राष्ट्र के विकास के लिए युवाओं को तैयार करना होगा:मुस्तफा अंसारी
रांची-अंजुमन इस्लामिया कमेटी इस्लामपुर कोकदोरो कांके के बैनर तले रविवार को कोकदोरो मस्जिद के सेहन में अंजुमन कोकदोरो के सदर अब्दुल मजिद अंसारी के अध्यक्षता में एक बैठक रखी गईं।बैठक में समाज मे फैली बुराइयों को दूर करने और और समाज के लोगों की संगठित करने पर गंभीरता पूर्वक परिचर्चा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से पहुंचे ग्रामीण अंजुमन इस्लामिया रांची सह झारखंड रत्न से सम्मानित मुस्तफा अंसारी ने कहा कि समाज में बुराई दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिस पर रोकथाम करना अति आवश्यक है इसके लिए सभी लोगों को मिलजुलकर कदम बढ़ाना होगा इसके लिए सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाना होगा वही उन्होंने नौजवानों से अपील किया कि आप समाज व राष्ट्र कंधार हैं आप समाज को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान दें।इस के लिये सभी को संगठित होना होगा।
वही मुन्तजिर अहमद रजा ने कहा कि आने वाले नस्ल के लिये हमें समाज को शिक्षित करना होगा। हमलोगों को अखलाक बेहतर करना होगा। तभी समाज तरक्की की राह पर चलेगी।वही युवा समाजसेवी जमील अख्तर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में नशा पान के चलते लोग भटकते जा रहे हैं और दिशाहीन हो जा रहे हैं इन्हें शिक्षा से जुड़कर समाज को बेहतर बनाने के प्रयत्न करना चाहिए वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा से दूर होकर बुराई की जा रही है जिसको देखते हुए यह बैठक की गई है ताकि बुराइयों पर काबू पाया जा सके वही बैठक में फ़िरोज आलम,इम्तियाज ओहदार,मौलाना तौफीक आलम अब्दुल कुदुश अंसारी,सेक्रेटरी तबारक अंसारी,असफाक खान,महफूज अंसारी,रफीक अंसारी,ईदुल अंसारी,सहित अन्य वक्ताओं ने एक मत होकर कहा कि समाज सुधार के लिए बड़े पैमाने पर मुहिम चलाकर समाज से बुराइयों को दूर करना होगा।
0 Comments