कैंडल जलाकर ग्रमीणों ने अनिशा कुमारी को दी श्रद्धांजलि

 


बीआईटी मेसरा चौक में कैंडल जलाकर ग्रमीणों ने अनिशा कुमारी को दी श्रद्धांजलि



ओरमांझी: मारवाड़ी कॉलेज रांची की छत्रा अनिशा कुमारी के हत्यारों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर रविवार की संध्या बिरसा ग्राम रूदिया के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया.ग्रामीण हत्यारो को गिरफ्तार कर फांसी दो,घटना की सीबीआई जांच हो आदि नारे लगा रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आरपीआई अम्बेडकर के प्रदेश महासचिव प्रीतम सांढ़ लोहरा व झारखंड जन क्रंति मोर्चा(जी)के महासचिव देवाशीष मनोरंजन घोष के संयुक्त नेतृत्व में रूदिया ग्राम के ग्रामीण जुलूस के रूप में तीन किलोमीटर पैदल चल कर बीआइटी चौक स्थित स्व निर्मल महतो चौक पहुंचे.ग्रामीणों ने उक्त चौक पर कैंडल जलाकर छात्रा को श्रद्धांजलि दिए.बाद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जहां वक्ताओं ने सीबीआई जांच की मांग की.वक्ताओं ने यह भी कहा कि पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी तक पहुंचाए.

ज्ञात हो कि मारवाड़ी कॉलेज में इंटर की छत्रा का बिरसा ग्राम रूदिया के अपने घर मे दुपट्टा से फांसी लगा शव बरामद किया था.ग्रामीणों का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी.और साक्ष्य छिपाने के लिए फांसी का रूप दिया गया.उक्त सभा मे मृतक के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर दीपक मिश्रा, महेश साहु,मुकेश कुमार,अरूण राम,गुड्डू रजक,सैलेश रजक,संजय विश्वकर्मा,सरिता लोहरा,रेखा साहू,धर्मशीला देवी,रविन्द्र कौर,सेतू महतो , प्रतिमा देवी,चांदनी देवी के आलावे सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image