_शिव बाबू से मिला अभिभावक जैसा स्नेह : शशि भूषण राय

 


याद किए गए पूर्व सांसद शिव प्रसाद साहू

 _शिव बाबू से मिला अभिभावक जैसा स्नेह :- शशि भूषण राय_ 

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने रांची के पूर्व सांसद एवं एकत्रित बिहार में छोटानागपुर क्षेत्र की बुलंद आवाज स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी और कहा कि हर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शिव बाबू के द्वारा अभिभावक सा स्नेह मिला I उनकी राजनीतिक कार्यशैली बिल्कुल अलग थी वे हमेशा से अपने आप को कार्यकर्ता और जनता के बीच रखते थे एवं उनकी बातों को काफी सहजता से सुनते थे। 
खेल एवं कला प्रेमी शिव बाबू को याद करते हुए श्री शशि भूषण राय ने  जोड़ा कि जब वह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे तब शिव बाबू ने हमेशा उन्हें प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन दिया I शिव बाबु ने हमेशा से रांची, लोहरदगा एवं आसपास के क्षेत्रों की जनता के लिए तत्पर रहते थे एवं उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करते थे इन्होंने हमेशा संगठन को मजबूत करने और एक कार्यकर्ता केंद्रित संगठन बनाने पर जोर दिया था। 
उनकी जयंती के उपलक्ष पर श्री राय ने रांची रेलवे स्टेशन के समीप जरूरतमंदों और श्रमिक भाइयों के बीच कंबल बांटे एवं सभी ने शिव बाबू अमर रहे का नारा लगाया I मौके पर प्रशांत गौरव, राहुल नाग, अजीत उरांव,मोहन लोहरा किशोर राय, उज्जवल ,रोहित एवं उनके अन्य समर्थक मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image