मदरसा हुसैनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
देश और संविधान की रक्षा सर्वोपरि : मौलाना मोहम्मद
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें : मुफ्ती क़मर आलम
संवाददाता
समारोह के मुख्य अतिथि मदरसा हुसैनिया के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मदरसा के सभी टीचर सहित अन्य ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर देशभक्ति और एकता की भावना अभिव्यक्त किया।
मौके पर मदरसा के टीचर मुफ्ती क़मर आलम कासमी ने आज़ादी में मुसलमान, उलेमा ए कराम ने कैसी कैसी कुर्बानी दी और अपनी जानो को निछावर किया इस पर परकाश डाली।
रांची। राजधानी रांची के मेन रोड स्थित प्रतिष्ठित मदरसा मदरसा हुसैनिया कडरू रांची में गुरुवार को 74 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह लगभग 9: बजे मदरसा के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मदरसा हुसैनिया के प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कार्यक्रम में मदरसा के सभी टीचर सहित अन्य ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर देशभक्ति और एकता की भावना अभिव्यक्त किया।
मौलाना मोहम्मद ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रप्रेम का निर्वहन सर्वोपरि है। हमें अपने संविधान की रक्षा करते हुए उसमें वर्णित नियमों-अधिनियमों का अक्षरशः पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम भारतीय भाग्यशाली हैं कि हमारा संविधान दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक है। उन्होंने बताया की कैसे हम सभी भारतीय स्वस्थ जीवनशैली अपना कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सकते हैं।
मौके पर मदरसा के टीचर मुफ्ती क़मर आलम कासमी ने आज़ादी में मुसलमान, उलेमा ए कराम ने कैसी कैसी कुर्बानी दी और अपनी जानो को निछावर किया इस पर परकाश डाली।
वहीं मदरसा के टीचर कारी असजद ने उलेमा ए देवबंद की कुर्बानी को बताया।
इस अवसर पर मदरसा के छात्राओं के बीच मिठाइयों का वितरण किया गया।
ध्वजारोहण समारोह में मौलाना मोहम्मद, मुफ्ती क़मर आलम कासमी, कारी असजद, कारी अखल्द, कारी रिज़वान, कारी कुद्दुस, कारी असद, कारी माजिद, कारी मुश्ताक, मौलाना इक़बाल, मौलाना इसराफिल, मुफ्ती अज़हर, कारी इसराइल, मौलाना रफीक समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Note: अगर आप न्यूज़ से अपडेट रहना चाहते हैं तो लिंक पर क्लिक करें और इंस्टॉल करें, ताकि हर छोटी बड़ी न्यूज आप तक पहुंच सके। अगर लिंक काम नही करता है तो इसको copy करे और play Store पर ले जाय
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.khabar.only
0 Comments