झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन के केंद्रीय टीम ने धनबाद जिला का दौरा किया
फाउंडेशन के नीति और सिद्धांत से लोगो को अवगत कराया
रांची: झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष मो आफताब आलम और केंद्रीय सचिव प्रोफ़ेसर अशरफ़ हुसैन ने फाउंडेशन की नीति और सिद्धांत से लोगो को अवगत कराया। आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन की एक बैठक कतरास में मोहम्मद जावेद हक की अध्यक्षता में रखी गई थी। जिसमे रांची के केंद्रीय समिति के लोग भी शामिल हुए। बैठक में स्वागत भाषण केंद्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, केंद्रीय सचिव प्रोफेसर अशरफ हुसैन ने सभी लोगों को फाउंडेशन कि नीति बताई। फाउंडेशन के प्रवक्ता परवेज आलम ने संचालन किया।
फाउंडेशन के केंद्रीय संरक्षक मोहम्मद सईद इदरीसी ने ऑनलाइन ऑडियो कॉल कॉन्फ्रेंसिंग कर कहा कि दर्जी बिरादरी को पूरे झारखंड में जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसमें आप सबका सहयोग चाहिए। हम एजुकेशन और स्वास्थ्य पर काम कर रहे हैं। हम सबको एक साथ मिलकर आने वाले नस्लों के लिए काम करना है। जो भी दर्जी का काम करता हो, चाहे वह किसी जाति मजहब का हो। उसे जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अभी एक ही मकसद है ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना। आपसी बिखराव को खत्म करना है। हम 1996 से दर्जी बिरादरी के लिए काम कर रहे हैं और मरते दम तक करते रहेंगे। इसमें आप सबका सहयोग चाहिए। जिसे सुनकर वहां बैठे लोगों ने एम सईद जिंदाबाद के नारे लगाएं। आज के धनबाद जिले के दौरे में फौंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम, महासचिव अशरफ हुसैन, उपाध्यक्ष मुजाहिद सोनू, सचिव मोहम्मद साहब, मुमताज, मो सेराज, मो मनव्वर,मो शमीम, अब्दुल्लाह, जियाउल हक, सिराज, मो समीर, मो इस्लाम, मो जफीर थे। फंडेशन ने संकल्प लिया है कि झारखंड के सभी जिला में जहां जहां दर्जी बिरादरी हैं वहां झारखंड इदरीसी दर्जी वेलफेयर फाउंडेशन का गठन किया जाएगा। साथ ही धनबाद जिला कमेटी का भी गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, उपाध्यक्ष मो मुनव्वर, महासचिव मो शमीम, उप सचिव मो अब्दुल्लाह, कोषा अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल्लाह, प्रवक्ता मोहम्मद अजहर, सदस्य सिराज, समीर, जफीर है।
0 Comments