राज अस्पताल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

 


 संविधान की रक्षा सर्वोपरि : डॉ.रविश रंजन

राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें : योगेश गंभीर

 विशेष संवाददाता
रांची। राजधानी के मेन रोड स्थित प्रतिष्ठित व अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायुक्त राज अस्पताल में गुरुवार को 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह लगभग 8:30 बजे राज अस्पताल के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।
  समारोह के मुख्य अतिथि राज अस्पताल के गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट (पेट,आंत एवं लिवर रोग विशेषज्ञ) डॉ.रविश रंजन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  कार्यक्रम में अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर देशभक्ति और एकता की भावना अभिव्यक्त किया। 


डॉ.रविश रंजन ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रधर्म का निर्वहन सर्वोपरि है। हमें अपने संविधान की रक्षा करते हुए उसमें वर्णित नियमों-अधिनियमों का अक्षरशः पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम भारतीय भाग्यशाली हैं कि हमारा संविधान दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक है। उन्होंने बताया की कैसे हम सभी भारतीय स्वस्थ जीवनशैली अपना कर स्वस्थ भारत के निर्माण में अपना योगदान कर सकते हैं। 
मौके पर राज अस्पताल  के अध्यक्ष योगेश गंभीर ने अस्पताल के गौरवशाली 30 वर्षों में कर्मचारियों के बहुमूल्य योगदान और संगठन के प्रति उनके निस्वार्थ समर्पण की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया।


वहीं,अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. बीरेंद्र ने इस अवसर पर स्वस्थ भारत के नवनिर्माण का संकल्प लेने की अपील की।  
इस अवसर पर अस्पताल के मरीजों के बीच फल व मिठाइयों का वितरण किया गया।
ध्वजारोहण समारोह में अस्पताल के चिकित्सक गण, सभी अधिकारी/कर्मचारी, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image