कुरैश समाज ने भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र लिखा रांची 2 जनवरी-: झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने झारखंड सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक मांग पत्र लिखा। जिसमें प्रदेश में कुरैश समाज के लिए झारखंड सरकार के बोर्ड निगम में भागीदारी सुनिश्चित करने का अग्राह किया गया पत्र में बताया गया है कि झारखंड में मुसलमानों में दूसरी सबसे बड़ी बिरादरी कुरैश समाज की है और झारखंड में पिछड़ी जाति कुरैश बिरादरी को सी०एन०टी में रखा गया है। परन्तु सरकार की ओर से बोर्ड व निगम में हिस्सेदारी नहीं दिया गया है। कुरैश समाज महागठबंधन के झामुमो, कांग्रेस, आरजेडी घटक दलों का हमेशा समर्थन करते रहे है परंतु गठबंधन की ओर से हमेशा ठगने का काम किया गया है।इस बार कुरैश समाज के व्यक्ति जो गठबंधन के किसी भी दल का हो उन्हें अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया जाए। मिडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी जल्द ही संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की अनदेखी पर कोई बड़ा निर्णय लेंगे।ज्ञात हो कि झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश ने रोजगार के संबंध में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सरकार के कई मंत्रीयो से कई बार मिलकर समाज की समस्याओं से अवगत कराया है परंतु 3 वर्षों के बाद भी अभी तक कोई भी फैसला सरकार कि ओर से नहीं हो पाया है।
0 Comments